क्राइमPosted at: अगस्त 22, 2024 अलकायदा से प्रेरित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, रांची के बरियातू से ATS ने डॉ इश्तियाक को किया गिरफ्तार
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: ATS की टीम ने आतंकी संगठन अलकायदा से प्रेरित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. ATS ने रांची के एक निजी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ इश्तियाक को बरियातू इलाके से गिरफ्तार किया है. मॉड्यूल का भंडाफोड़ को लेकर देशभर में स्पेशल सेल छापेमारी कर रही है. छापेमारी में लोहरदगा के कूड़ू से ATS ने हथियार बरामद किया है. अब तक 03 हथियार मिले हैं.
इससे पहले राजस्थान के भिवाड़ी से भी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी युवक झारखंड के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार इस मॉड्यूल को डॉ इश्तियाक लीड कर रहा था. सभी युवक आतंकी की ट्रेनिंग लेने जा रहे थे. भिवाड़ी से AK 47 सहित अन्य हथियार भी बरामद किया गया है.