न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के धनबाद में डेढ़ लाख बिजली कंजूमर्स के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम झारखंड बिजली वितरण निगम ने शुरू कर दिया है. बिजली विभाग का यह स्मार्ट मीटर (Smart Meter) एक साथ कई काम करेगा. इससे जहां उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल से राहत मिलेगी, वहीं विभाग को बिना बताए अधिक बिजली लोड लेने पर यह अपने आप कनेक्शन काट देगा. इस बारे में विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य की शुरुआत हो चुकी है. यह स्मार्ट मीटर मोबाइल से कनेक्ट रहेगा, जिससे कंजूमर्स इसे रिचार्ज करा सकेंगे. वे जितना रिचार्ज कराएंगे, उतनी ही बिजली मिलेगी.
3 चेतावनी के बाद कट जाएगी बिजली
स्मार्ट मीटर में ऐसा उपकरण लगाया गया है कि अगर उपभोक्ता बिना विभाग को बताए बिजली का लोड बढ़ाता है तो यह स्मार्ट मीटर तीन बार चेतावनी देगा. अगर बिजली विभाग को बिना बताए चौथी बार लोड बढ़ाया तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा. यानी अगर उपभोक्ता एयर कंडीशनर व अन्य भारी उपकरण लगा रहा है तो इसकी जानकारी बिजली विभाग को जरूर दें. पहले सूचना देने पर क्षमता बढ़ाई जाएगी. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी देखा जा रहा है कि लोग एक किलोवाट क्षमता लेकर 3 से 4 किलोवाट की खपत कर रहे है. जिसके कारण फीडर से लेकर ट्रांसफार्मर तक दबाव बन रहा है. इसके कारण लोकल फाल्ट हो रहे हैं और बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है.
जानें Smart Meter के क्या हैं फायदे
1. स्थानीय फाल्ट कम होंगे
2. बिजली बिल की सटीक जानकारी मिलेगी
3. बिजली बिल का प्रबंधन आसान होगा
4. ऐप की मदद से मीटर की मौजूदा स्थिति और मौजूदा लोड की जानकारी मिल सकेगी
5. मौजूदा बिल और पिछले महीनों के बिल की भी जानकारी मिल सकेगी
6. मैन्युअल मीटर रीडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी
7.बिजली चोरी करना कतई संभव नहीं होगा
8. अचानक बिजली का लोड नहीं बढ़ाया जा सकेगा