झारखंडPosted at: सितम्बर 28, 2024 शंकर साव हत्याकांड के सभी आरोपी रिहा
शंकर साव हत्याकांड के सभी आरोपी रिहा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सिविल कोर्ट ने शंकर साव हत्याकांड के तीन आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया है. अपर न्याय मुक्त मनीष रंजन ने शंकर साव की हत्या के जुर्म में जेल में सजा काट रहे उमेश साव, कविता देवी और संध्या साव अब रिहा कर दिया है. बता दें, शंकर साव की हत्या साल 2022 में हुई थी. जिसके बाद शंकर साव की पत्नी ने उमेश साव, कविता देवी और संध्या साव को नामजद आरोपी बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद इन तीनों के खिलाफ कांड संख्या 02/2022 के तहत मामला दर्ज की गई थी. हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद इस मामले का स्पीडी ट्रायल हुआ. जिसके बाद अभियोजक पक्ष के तरफ से कुल सात गवाह कोर्ट में पेश किये गये. लेकिन गवाह यह साबित नहीं कर पाये कि शंकर साव की हत्या कविता देवी, उमेश साव और संध्या साव ने की है. इनके बयान को सुनने के बाद कोर्ट अपने फैसले पर आई और तीनों को बरी कर दिया. आरोपियों की ओर से अधिवक्ता प्रीतांशु सिंह ने इस केस में बहस की.