न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सत्तारुढ़ गठबंधन दल के विधायक रांची पहुंच गए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विधायकों की चार्टर प्लेन लैंड हो गई है. आलमगीर आलम विधायको को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे हैं.विधायकों को रिसीव करने के लिए बस बुलाई गई है. फिलहाल एयरपोर्ट के बाहर गहमा गहमा बढ़ी हुई है. इसके बाद एयरपोर्ट से वे सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. रातभर सर्किट हाउस में रहेंगे इसके बाद वे कल यानी 5 फरवरी को सर्किट हाउस से झारखंड विधानसभा में विश्वास मत के लिए आहूत विशेष सत्र में शामिल होंगे.
झारखंड वापस आने के लिए सभी विधायक विशेष विमान में सवार हो गए हैं. झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक आज हैदराबाद से रांची लौटेंगे.वे रात के 8 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे इसके बाद एयरपोर्ट से वे सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. रातभर सर्किट हाउस में रहेंगे इसके बाद वे कल यानी 5 फरवरी को सर्किट हाउस से झारखंड विधानसभा में विश्वास मत के लिए आहूत विशेष सत्र में शामिल होंगे. बता दें, सभी विधायक 2 फरवरी को हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे.
CM आवास में आयोजित बैठक खत्म
इधर, कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक भी खत्म हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावे मुख्य सचिव, डीजीपी और एडीजी के साथ सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद रहें.