झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2024 राज्य के सभी स्कूली बच्चे लिखेंगे पत्र, मम्मी-पापा वोट दो,वोटर जागरूकता को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का नायाब आइडिया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी मध्य एवं उच्चतर विद्यालयों के कक्षा 6-12 के बच्चे सोमवार को अपने माता-पिता के नाम मतदान करने के लिए पत्र लिखेंगे. स्कूलों में पत्र लेखन कार्यक्रम 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे के बीच होगा. मतदाता जागरूकता के इस नायाब आइडिया के क्रियान्वयन का निर्देश सभी संबंधितों को दिया गया है.
उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा पत्र लेखन के पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक उन्हें मतदान की आवश्यकता एवं इसकी महता पर सभी बच्चों को उन्मुखीकरण करना सुनिश्चित करेंगे. तय समय सीमा के भीतर पत्र लेखन कर सभी बच्चे अपने पत्र को अपने घर ले जाकर अपने माता-पिता को सौपेंगे और उनसे मतदान के दिन मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करेंगे.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि यह संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे, इसके लिए सोमवार को सोशल मीडिया में हैशटैग #MummyPapaVoteDo अभियान चलेगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़ें और मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनायें.