न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जो करोड़ों भारतीयों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता हैं. केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड के नए रूप को मंजूरी दे दी है, जिसे अब ‘PAN 2.0’ कहा जाएगा. इस फैसले के तहत अब PAN कार्ड में QR कोड शामिल होगा, जो डिजिटल रूप से आपके पैन कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी हैं. इस प्रोजेक्ट पर कुल 1,435 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसका उद्देश्य पैन को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए 'Common Business Identifier' बनाना हैं. पैन 2.0 की मदद से टैक्सपेयर्स के लिए डिजिटल सेवाओं की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा. इसके अलावा, इसमें पैन कार्ड को QR कोड के साथ मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा, जिससे पैन यूजर्स को हर सुविधा और जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
नई व्यवस्था से क्या होगा फायदा?
पैन 2.0 के लागू होने से टैक्सपेयर्स को कई फायदे मिलेंगे. यह नया पैन कार्ड आपके वित्तीय इतिहास और गतिविधियों को एक जगह पर सुरक्षित रखने का कार्य करेगा, जिससे आपको कहीं भी और कभी भी अपनी जानकारी को डिजिटल रूप में एक्सेस करने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिससे समय की बचत होगी और सेवाओं का विस्तार होगा. इसके अलावा यह प्रोजेक्ट PAN/TAN 1.0 इकोसिस्टम का एक आधुनिक रूप होगा, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के माध्यम से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेवाओं को और अधिक सरल और सुरक्षित बनाएगा.
भारत में पैन कार्ड की स्थिति
भारत में लगभग 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए जा चुके है, जिनमें से 98 फीसदी पैन कार्ड व्यक्तिगत स्तर पर जारी किए गए हैं. पैन कार्ड न सिर्फ एक पहचान पत्र है बल्कि यह वित्तीय लेन-देन, बैंक खाता खोलने और संपत्ति खरीदने जैसी अहम गतिविधियों के लिए भी जरूरी दस्तावेज हैं.
जैसे-जैसे देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, सरकार की कोशिश है कि सरकारी सेवाएं और सुविधाएं पूरी तरह से ऑनलाइन और तकनीकी दृष्टि से सक्षम हो. PAN 2.0 प्रोजेक्ट भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है, जो न केवल टैक्सपेयर्स के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करेगा.