न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर कर्मचारी के गलती करने पर बॉस उन्हें डांटते है या फिर उन्हें निकल देने का नियम होता है लेकिन एक बैंक का एक नियम इन दिनों काफी चर्चे में हैं. जहां कर्मचारियों को ऐसी शपथ दिलाई जाती है, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाएं. आइए जानते क्या है वह नियम.
जापान के शिकोकू बैंक में एक ऐसा अनोखा और चौंकाने वाला नियम है, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इस नियम के तहत बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाती है कि यदि वह फाइनेंशियल फ्रॉड में शामिल पाए गए, तो उन्हें अपनी जान देनी होगी. हैरान करने वाली बात यह है कि यह शपथ कर्मचारियों से उनके खून से साइन करवाई जाती है और इस शर्त का पालन न करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
शिकोकू बैंक में जॉइन करने से पहले कर्मचारियों को एक 'मजबूत कार्य नीति' पर हस्ताक्षर करना पड़ता है, जिसमें साफ तौर पर यह कहा जाता है कि बैंक के किसी भी कर्मचारी को वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में खुदकुशी करनी होगी. इस नियम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई और कई लोग इसे सही मानते हुए इसे अन्य देशों में लागू करने की बात कर रहे हैं. भारत में भी यदि ऐसे नियम लागू होते तो क्या परिणाम होते? इस पर लोग अपने विचार प्रकट कर रहे है और कई लोग इसे भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार मानते हैं.