न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि चाय पीने का अनुभव भी किसी लक्जरी से कम हो सकता है? अगर आप समझते है कि चाय का स्वाद महज कीमत से होता है, तो दुबई के एक अनोखे कैफे में 1 लाख रूपए की चाय का स्वाद चखकर आपको पता चलेगा कि चाय भी सोने की हो सकती हैं. जी हां, दुबई के बोहो कैफे में अब 24 कैरेट सोने की पत्तियों से सजी "गोल्डन चाय" मिल रही है, जिसकी कीमत है 1 लाख 14 हजार रूपए.
आखिर क्या खास है इस चाय में?
यह खास चाय सोने की पत्तियों से सजाई जाती है और इसे चांदी के कप में सर्व किया जाता हैं. बोहो कैफे, जो दुबई के डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में स्थित है, अपने शानदार मेनू के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां न केवल चाय बल्कि गोल्डन आइसक्रीम, गोल्डन कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैंट और गोल्ड बर्गर जैसे प्रीमियम व्यंजन भी उपलब्ध हैं.
मेनू में क्या है खास?
कैफे में दो प्रकार के मेनू हैं. एक तरफ सस्ते भारतीय स्ट्रीट फूड्स का आनंद लिया जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ 4,761 AED (लगभग 1.09 लाख रूपए) में गोल्ड सोविनियर कॉफी और अन्य शानदार गोल्डन व्यंजन का स्वाद लिया जा सकता हैं. ग्राहक इन व्यंजनों को चांदी के बर्तनों में देख सकते है और अपनी पसंदीदा गोल्डन चाय या कॉफी को घर भी ले जा सकते हैं.
लग्जरी और लाजवाब स्वाद का मिलाजुला अनुभव
यह अनोखा कैफे भारतीय मूल की महिला द्वारा शुरू किया गया है और यह उन लोगों के लिए एक आदर्श स्थल बन गया है जो लग्जरी, स्वाद और अनुभव को एक साथ तलाशते हैं. तो अगर आप भी अपने जीवन में एक बार गोल्डन चाय का स्वाद चखना चाहते है, तो दुबई का यह कैफे आपको एक शानदार अनुभव देने के लिए तैयार हैं. दुबई के बोहो कैफे में अब 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत वाली गोल्डन चाय मिल रही है, जिसे 24 कैरेट सोने की पत्तियों से सजाया जाता है और चांदी के कप में सर्व किया जाता हैं. यहां आपको मिलेंगी ऐसी अनोखी डिशेज, जो सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि कीमत में भी शानदार हैं.