झारखंडPosted at: नवम्बर 13, 2024 कंट्रोल रूम के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रख रही है हर गतिविधि पर नजर
मतदान की सभी प्रक्रियाओं पर कंट्रोल रूम पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है निगरानी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: आज 13 नवंबर को तीन विधानसभा (20 बरकट्ठा,21 बरही,25 हजारीबाग) के मतदान केंद्रों में वोट प्रारंभ हो गए हैं. सभी मतदान के केंद्रों में चल रही मतदान की प्रक्रियाओं की सूक्ष्म निगरानी की जा रही हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी समेत आला अधिकारी सभी प्रक्रियाओं पर जिला समाहरणालय में संचालित कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रख रहे हैं.
इधर, हजारीबाग जिले से जुड़े सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही मतदाता जुटने लगे है, जो लोकतंत्र की खूबसूरती को बयान कर रही हैं. जागरूक मतदाता सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान केंद्र पर जुटने लगे थे. गृहणियां भी बढ़ी तादाद में अहले सुबह मतदान कर रही हैं. उनका कहना था पहले वोट कर ले फिर घर के काम में जुटेंगी.