देश-विदेशPosted at: नवम्बर 05, 2024 आपके साथ साथ आपके फोन को भी लगती है सर्दी, जानें कैसे और क्या होता है इसका असर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूरे देश मे सर्दी ने दस्तक दे दी है. इस कारण कई लोगों को सर्दी,जुकाम,खांसी जैसी समस्याओं से जूझ रहे है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपके मोबाइल फोन को भी सर्दी लगती है. मोबाईल फोन गर्मी के मौसम में कई बार काफी गर्म हो जाते है. इस कारण से फोन बहुत लेग करने लगता है. क्या फोन के साथ सर्दियों में भी ऐसा कुछ होता है. आइए हम आपको बताते है. सर्दियों के मौसम में मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. यह सिर्फ मोबाइल की बैटरी के साथ नहीं होता है. सर्दियों में दूसरे गैजेट्स की भी बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. इसके पीछे का कारण यह है कि मोबाइल फोन ले लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. यह चार्ज होने के लिए एक केमिकल रिएक्शन पर निर्भर होता है. सर्दियों के मौसम में वह केमिकल रिएक्शन बहुत स्लो हो जाता है. इस कारण से बैटरी को चार्ज होने में भी काफी समय लगता है. वहीं बैटरी जल्दी ड्रेन भी होती है. बैटरी जल्दी खतम होने के कारण फोन को बार बार चार्ज करने कि समस्या से परेशान होना पड़ता है. जिस क्षेत्र में बहुत सर्दी होती है, यानी जिस इलाके में बर्फबारी होती है, वहां तो कई बार फोन चार्ज भी नहीं होते है. अब आप ऐसे में मोबाइल को गर्म करने के बारे में सोच रहे होंगे. उसे गर्म करने के लिए कभी भी गैस या हीटर के पास ना रखे. ऐसे में आपका मोबाइल फोन फट सकता है. मोबाइल को गर्म करने के लिए उसे नॉर्मल रूम टेंपरेचर में ही रखें.