क्राइमPosted at: अगस्त 24, 2024 अमन साहू गैंग के सदस्य चंदन साव को नहीं मिली राहत, ATS की स्पेशल कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुख्यात अपराधी अमन साहू गैंग के सदस्य चंदन साव को राहत नहीं मिली है. एटीएस की विशेष कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने चंदन साव को 17 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था. उसे ओरमांझी थाना क्षेत्र से लोडेड रिवालवार, 5 जिंदा कारतूस, फेक आधार कार्ड और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद है. चंदन साव पर अपराधिक साजिश के तहत रंगदारी मांगने, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने और टेरर एक्टिविटी समेत कई आरोप है.