न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता का कार्यकाल आज, 30 अप्रैल 2025 को समाप्त हो रहा हैं. ऐसे में इस बात पर अभी संशय बराकरार हैं कि वे डीजेपी बने रहेंगे या अपने पद को संभालेंगे? या फिर वे रिटायर हो जाएंगे. फिलहाल सीएम के लौटने के बाद आज फैसला लिया जाएगा. राज्य सरकार को केंद्र का पत्र मिलने के बाद यह संशय लगातर बरकरार हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पत्र के अनुसार, उनकी DGP पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया ऑल इंडिया सर्विस रूल और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप नहीं थी, जिससे उन्हें नियुक्ति की तिथि से दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने का अवसर नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार को DGP नियुक्ति के संबंध में शिकायतें मिली थीं, जिनमें अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को अनुचित बताया गया था. शिकायतों में पूर्व DGP अजय कुमार सिंह को हटाने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन माना गया. जांच के बाद केंद्र ने यह निष्कर्ष निकाला कि झारखंड सरकार द्वारा DGP नियुक्ति के लिए बनाए गए नियम ऑल इंडिया सर्विस रूल के खिलाफ हैं.
ऑल इंडिया सर्विस रूल के मुताबिक, अनुराग गुप्ता का कार्यकाल 30 अप्रैल 2025 तक ही हैं. यानी इस दिन वे रिटायर हो जाएंगे.