न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल के आखिरी दिन यानी आज 31 दिसंबर को एक अद्भुत घटना होने जा रही हैं. पौष अमावस्या के शुभ अवसर पर आसमान में Black Moon देखने को मिलेगा. यह नजारा न केवल धार्मिक दृष्टि से जरुरी है बल्कि खगोलशास्त्रियों के लिए बेहद रोचक हैं. अगर मौसम ने साथ दिया तो बिना किसी टेलीस्कोप के भी इसे देखा जा सकता है लेकिन अगर कोहरा हुए तो ये घटना दिखाई नहीं देगी. तो आइए जानते Black Moon के बारे में पूरी जानकारी और इस अद्भुत नजारे को देखने का सही समय.
क्या है Black Moon?
Black Moon एक ऐसी घटना है, जब एक महीने में दो बार अमावस्या होती हैं. इसका मतलब है कि दिसंबर महीने में 30 तारीख को दूसरी अमावस्या पड़ी, जो एक Black Moon के रूप में पहचानी जाती हैं. यह घटना पूरे साल में कुछ ही बार होती है और यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना मानी जाती हैं. इस दौरान चांद अपनी पूर्णता से पूरी तरह से अंधेरे में चला जाता है, जिससे इसे Black Moon कहा जाता हैं.
कब और कैसे देखें Black Moon?
भारतीय समयनुसार Black Moon रात के 3:57 बजे दिखाई देगा. यह नजारा ब्रह्म मुहूर्त (सुबह से पहले का शुभ समय) के दौरान सबसे स्पष्ट राजेहा. अगर आप देखना चाहते है तो आपको बस आसमान में अपनी नजरें घुमानी होगी. सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्त्व हैं. इस दिन पितरों की पूजा, तर्पण और पिंडदान किया जाता है और विशेष रूप से महोदय की पूजा की जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान, ध्यान और दान-पुण्य से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.