गौरव कुमार गोल्डी/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: नगर थाना परिसर में रामनवमी और चैती छठ के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया .बैठक में सदर एसडीएम ,डीएसपी ,एसडीपीओ ,बीडीओ,नगर थाना प्रभारी ,मुफ्फसिल थाना प्रभारी सभी महावीर मंडल के साथ अखाड़ा समितियों के लोग व शांति समिति के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे .बैठक में दौरान रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के साथ साथ अखाड़ा समितियों व देखने आने वाले लोगो की सुविधाओ पर चर्चा हुई .वही बताया गया शहर के बड़ा चौक मुख्य केंद्र होता है जहां सभी समितियां प्रदर्शन करने पहुंचती है उसका विशेष ध्यान रखा जाएगा वही ट्रैफिक रूट को लेकर भी जानकारी दी गई है वही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से इसे लेकर अलर्ट है सामाजिक तत्वों पर हमारी कड़ी नजर है वहीं सभी अखाड़ा समितियां से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की सूचना परेशानी आने पर वह तुरंत प्रशासन को दें जिसपर तुरंत समाधान किया जा सके . बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी को भी विस्तृत रूप से बताया गया और सभी महावीर मंडल व अखाड़ा समितियां से भी आने वाली समस्याओं और परेशानियों के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली गई.