न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. आलीशान ड्यूप्लेक्स में ITI पढ़ा लिखा युवक ये अवैध शराब का गोरखधंधा करता था. मौके से मास्टरमाइंड के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. अब मामले की CID से जांच करवाने पर विचार किया जा रहा है.
बता दें कि, रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. साथ ही आरोपी पंकज के साथ उसके 3 अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा है. मामले में जो बाते सामने आई है उसके अनुसार बोकारो से नकली विदेशी शराब मंगाई जाती थी. उसके बाद उसे बोतलों में रिफिलिंग कर और सील कर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाता था. इसके लिए बकायदा करियर सर्विस के नाम का इस्तेमाल किया जाता था, उसके ही बैग का इस्तेमाल किया जाता था. आरोपियों के पास से 250 पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ 600 लीटर रंगीन शराब और कार, स्कूटी जप्त किया गया है.
शराब को बिहार भेजा जाता था, कार और पिकअप वैन में इन अवैध शराब को शराब माफिया ले जाते थे. मौके से अबतक नकली शराब की 250 पेटियां मिली है, जबकि 600 लीटर रंगीन शराब जप्त किया गया है. जिसका इस्तेमाल ब्रांडेड बोतलों में भर कर बाजार में खपाया जाता था. मामले को लेकर सहायक आयुक्त उत्पाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा है. ITI करने के बावजूद शराब का कारोबार करता है. बड़े पैमाने पर खेप बरामद होने से अब इसकी जांच CID से कराएंगे. अवैध शराब के कारोबार में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए अब उत्पाद विभाग सीआईडी की मदद लेगी जिसके बाद बड़े पैमाने पर करवाई शुरू होगी.