झारखंड » कोडरमाPosted at: जुलाई 31, 2024 बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर में एक वृद्ध की मृत्यु व एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर
विकाश पांडेय/ न्यूज़11 भारत
कोडरमा/ डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के जगनीडीह में बोलेरो ने पीछे से ई रिक्शा में मारी टक्कर में एक वृद्ध की मृत्यु व एक महिला की स्थिति गंभीर होने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों व मृतक के परिजनों के अनुसार बताया जाता हैं कि ई-रिक्शा बासोडीह से खबासडीह की ओर जा रहा था कि जगनीडीह के समीप तीखा मोड़ पर बोलेरो की चपेट में आ गया. जिससे खिरीकला निवासी बालकिशुन बेसरा उम्र 65 वर्ष व अन्य महिला खबासडीह निवासी सरिता देवी उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर की गई. जहाँ कोडरमा सदर अस्पताल में बालकिशुन बेसरा की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . वहीं एक अन्य घायल महिला की उपचार जारी है मृतक बालकिशुन बेसरा की मृत्यु की सूचना पाकर घरवाले का रो-रो कर बुरा हाल है. घर वालों व ग्रामीणों ने झारखंड सरकार से बालकिशुन बेसरा की मृत्यु पर मुआवजा की मांग की है. मृतक बालकिशुन बेसरा आदिवासी समाज से आते हैं और आर्थिक स्थिति काफी कमजोर बताई जा रही है.