बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: प्राचीन ज्योदा मेला NH 33 सुवर्णरेखा नदी एवं मारांघारा जंगल खुंटी, चांडिल में टुसु के साथ उमड़ी भीड़ एवं शिव भक्तों ने ज्योदा शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया.प्राचीन ज्योदा टुसु मेला में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय के साथ तमाम पदाधिकारियों टुसु मेला को शांति व्यवस्था में लगे हुए हैं. ज्योदा टुसू मेला 14जनवरी से 17जनवरी तक मेला लगता है.
ज्योदा मेला में आने वाले हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ सुवर्णरेखा नदी में स्नान करने के बाद नया वस्त्र धारण कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. पूजा अर्चना करने के बाद घर से लाये हुए गुड़ पीठा, चीनी पीठा एवं तिल लाड़ू सपरिवार खाते हैं. इस पर्व को 7-8दिन पहले से ही ग्रामीण अपने अपने घर में पीठा आदि बनाने में लगता है.पर्व के उपलक्ष्य में रिश्तेदार भी घर में आते हैं. हर परिवार छोटा टुसु या बड़ा टुसु लेकिन ज्योदा मेला आते हैं.
इस पर्व को इस क्षेत्र के गरीब या अमीर बहुत अच्छे से मानातें है. इस वर्ष मेला में महिलाओं एवं पुरुषों का मोबाइल चोरी बहुत ज्यादा हो रहा है. इस संबंध में चौका थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिपक कुमार कुजूर से पुंछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर आधे आधे घंटे बाद माईक से सूचना दिया जाता है, इसके बाद भी श्रद्धालु अपने अपने सामान पर ख्याल नहीं रख रहे हैं. चोरी होने पर प्रशासन या समिति कुछ नहीं कर पायेगा. पुलिस प्रशासन ही इस तरह बोलेंगे तो श्रद्धालु को कैसे मेला में सुरक्षित रह सकता है.