झारखंड » सरायकेलाPosted at: जनवरी 15, 2025 सरायकेला में सड़क सुरक्षा माह के तहत 'No Helmet/Seatbelt, No Fuel' अभियान की शुरुआत
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभागिए आदेशानुसार सड़क सुरक्षा के दृश्टिकोण से आज सरायकेला जिले मे परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के निर्देशानुसार सरायकेला के विभिन्या पेट्रोल पंपों पर No helmet/seatbelt No fuel का अभियान चलाया गया तथा पेट्रोल पंप के संचालको को निर्देश दिया गया की अब से बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को पेट्रोल/डिजल न दे. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्गिरजा शंकर महतो, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड इंजीनियर एनालिस्त आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.