न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्कः- बगोदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए. कुल 156 आंगनबाड़ी सेविकाओं और 4 महिला पर्यवेक्षिकाओं को विभाग की ओर से मोबाइल फोन वितरित किए गए, जिससे उनके कार्यों में तकनीकी सहयोग प्राप्त हो सके.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुरारी नायक के अलावे प्रखंड प्रमुख आशा राज, विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह, भाजपा नेता सुदीप जयसवाल, तथा सभी पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं मौजूद थीं.
अतिथियों ने मोबाइल वितरण के दौरान सेविकाओं को डिजिटल उपकरणों के उपयोग, पोषण ट्रैकर एप जैसे सरकारी योजनाओं से जुड़ी तकनीकी जानकारी के महत्व को बताया.अंचलाधिकारी सह बाल विकास पदाधिकारी मुरारी नायक ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल देने का उद्देश्य उनके कार्यों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है, जिससे लाभुकों तक सरकारी योजनाओं की सही जानकारी और सुविधाएं आसानी से पहुंच सकें.
प्रखंड प्रमुख आशा राज ने कहा कि तकनीकी संसाधनों से लैस होकर आंगनबाड़ी सेविकाएं अब अपने दायित्वों को और बेहतर ढंग से निभा सकेंगी. विधायक प्रतिनिधि राजू सिंह और सुदीप कुमार जायसवाल ने भी सरकार की इस पहल की सराहना की और सेविकाओं से आग्रह किया कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बरतें.
इस अवसर पर सेविकाओं ने भी विभाग द्वारा दिए गए मोबाइल फोन के लिए आभार जताया और कहा कि इससे वे बच्चों की उपस्थिति, पोषण स्तर और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक प्रभावी रूप से योगदान दे पाएंगी.
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा मोबाइल वितरण के पश्चात समूह चित्र खिंचवाया गया और भविष्य में इसी तरह की तकनीकी सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में सहयोग का भरोसा दिलाया गया.