न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबियों के खिलाफ क्रिमिनल रिट दाखिल की गई है. इनमे नितेश सिंह, मुखिया पम्मी सिंह, नीतू सिंह, बबलू सिंह शामिल है. RTI एक्टिविस्ट योगेंद्र प्रसाद की ओर से प्रार्थी याचिका दाखिल की है. बता दें कि RTI एक्टिविस्ट योगेंद्र प्रसाद को दो गोलियां मारी गई थी. इसे लेकर गढ़वा के चिनिया थाना में 7 मार्च 2025 को केस दर्ज किया गया था. प्रार्थी की ओर से इस मामले की CBI जांच की मांग की जा रही है. इस बात की जानकारी अधिवक्ता राजीव कुमार ने दी है.
