श्रीकांत / न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी की टिप्पणी से चन्द्रवंशी समाज में काफ़ी रोष व्याप्त है. धनवार प्रखंड के चन्द्रवंशी समाज इकाई सदस्यों ने धनवार के गांधी चौक पर सांसद मनोज तिवारी का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया. पुतला दहन कार्यक्रम की अगुवाई कर रहें.
मिथलेश चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले दिनों मनोज तिवारी ने दिल्ली में आयोजित एक सभा के दौरान समाज के प्रति जातिसुचक भाषा का प्रयोग किया है जो चन्द्रवांसी समाज के लिए एक अभद्र टिपणी है. कहा कि तिवारी को समाज से माफी मांगनी होगी. अगर वे माफी नहीं मांगेंगे तो चन्द्रवंशी समाज आंदोलन करेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में उमेश चंद्रवंशी, मनोज राम, सुरेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदीप राम लखन राम, नेमचंद कुमार राम,कृष्णा कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोग शामिल रहें.