भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड में सोमवार शाम अचानक आए तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी ने ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुँचाया. तेज हवाओं के चलते कई घरों की अलवेस्टर सीटें उड़ गईं और दुकानों में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
गिरनिया मोड़ के पास स्थित भागवत सिंह की दुकान का अलवेस्टर सीट भी आंधी में उड़ गया, जिससे दुकान में रखे अन्य सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा. वहीं मेदनी सारे पंचायत के कर्मटांड़ गांव में पोल्ट्री फार्म संचालक प्रकाश यादव के मुर्गी शेड की चार सीटें तेज आंधी में उड़ गईं. प्रकाश यादव ने बताया कि शेड में करीब दो हजार चूजे थे, जिनमें से तेज तूफान के कारण लगभग एक हजार चूजों की मौत हो गई. इस घटना से उन्हें लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और सहायता प्रदान करने की मांग की है.