झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 28, 2025 कुर्की करने पहुंची दो थाना की पुलिस को देख 6 वर्षों से फरार आरोपी ने किया सरेंडर

मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद में छह वर्षों से फरार चल रहे आरोपी महेंद्र पंडित ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह ठगी और रंगदारी मांगने के आरोप में वांछित था. जमुवा थाना पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से कुर्की करने के लिए बेंगाबाद प्रखंड के कदमाटोल स्थित उसके घर पहुंची थी. पुलिस को देखकर महेंद्र पंडित ने सरेंडर कर दिया. मामला जमुवा थाना कांड संख्या 225/29 से संबंधित है. इस कांड के आरोपी बेंगाबाद के कदमाटोल निवासी छक्कु पंडित के पुत्र महेंद्र पंडित के उपर ठगी व रंगदारी मांगने के आरोप में जमुवा थाना में कांड अंकित था और आरोपी 6 वर्षो से फरार चल रहा था जानकारी के अनुसार बताया जाता है पूर्व में इसके घर पर इस्तेहार चिपकाया गया था बावजूद इसके वह हाजीर नहीं हुआ था आज जमुवा थाना के एसआई रोहित कुमार व एएसआई वेद प्रकाश पांडेय बेंगाबाद थाना के एसआई रविंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ ज्यों ही पुलिस ने अपना कार्य शुरु किया जिसे देख आरोपी ने तुरंत पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया, पुलिस ने आरोपी को कब्जे में ले आगे की कारवाई में जुट गई है.