न्युज 11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय, बगोदर में दिनांक 24 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हुआ Teacher Need Assessment (TNA) कार्यक्रम दिनांक 29 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह परीक्षा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक स्तर के कुल 489 शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी.
परीक्षा को डिजिटल स्वरूप में संचालित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने CENTA मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भाग लिया. इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षताओं एवं आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है.
TNA के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख लोग
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गणेश मुखर्जी, प्रखंड साधनसेवी दीपक कुमार शर्मा, MIS सहायक बबलू कुमार यादव, संकुल साधनसेवी बबलू कुमार, बाल लखन, अजय कुमार शर्मा, MDM ऑपरेटर बसंत कुमार राणा, तथा ICT प्रतिनिधि तौहीद अनवर एवं ललिता कुमारी की अहम भूमिका रही.