विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- सतगावां थाना क्षेत्र के समलडीह पंचायत अंतर्गत रामशाला गाँव की सड़क की हालत काफी जर्जर एवं दयनीय है हल्की सी बारिश में भी इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.इस तरह सड़क की खराब स्थिति काफी वर्षो से है.ग्रामीणों के शिकायत व विरोध के बावजूद भी किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस जर्जर सड़क पर आज तक नहीं गया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह में बीच सड़क पर धान की रोपनी कर स्थानीय सांसद,विधायक एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर समस्या की समाधान का मांग किया है.ग्रामीण दिलीप पंडित,भुनेश्वर प्रसाद यादव,मदन मोहन सिन्हा,राजकुमार पंडित,अनूप कुमार,रामभजन प्रसाद यादव,पप्पू राजवंशी,प्रमिला देवी,संतोष चौधरी,प्रियंका कुमारी,गुड़िया देवी,कलवा देवी,शंकर यादव मीना देवी,खुशबु कुमारी,अरुण कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष बीतने के बाबजूद भी रामशाला गाँव में आजतक सडक सुविधा नहीं है!लोग बरसात के दिनों में कीचडमय सडक से होकर गुजरते हैं गाँव के लोग दफ़्तरों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं लेकिन उन्हें सडक नसीब नहीं हुआ है!यह गाँव समलडीह पंचायत का हिस्सा है!अगर कोई बीमार पड़ जाए तो खाट पर लादकर कीचडमय सडक होकर गुजरना पड़ता है!साथ ही साथ प्रसूति महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है!कीचडमय सड़क होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी फजीहत उठानी पड़ती है.रामशाला गांव की आबादी लगभग 100 घरों की 700-800 के करीब है ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि जिम्मेवार है.ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग कई बार विधायक और सांसद व जिले के उपायुक्त से गुहार लगा चुके हैं.साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सडक निर्माण कार्य को लेकर धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं इसके बावजूद भी आज तक हम लोगों की सड़क की समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है. नेता लोग जब चुनाव के समय विकास के सपने दिखाते हैं और जीत जाने के बाद ध्यान नहीं देते.ग्रामीणों ने बताया कि आज के समय में खेतों में पानी नहीं है लेकिन सड़क पर पानी भरा हुआ है पता ही नहीं चलता है कि पानी में सड़क है या सड़क पर पानी है.इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान रोप कर अपना विरोध जता कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए रामशाला गाँव की सड़क का निर्माण करवा कर यहां के ग्रामीणों की समस्या का समाधान करनें की माँग किये है.