न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क:- सतगावां थाना क्षेत्र के पचाने जंगल में मवेशी चराने के लिए गए एक व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.घायल व्यक्ति की पहचान कोठियार पंचायत के पचाने निवासी मनोज राय उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।व्यक्ति के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे.ग्रामीणों को घटनास्थल पर आता देख भालू वहां से भाग गया.
ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उठाकर कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक मनोज राय अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे!जंगल में मवेशी चराने समय घात लगाकर बैठे जंगली भालू ने व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया.भालू के अचानक हमले से चोटिल व्यक्ति ने चीखना-चिल्लाना आरंभ किया।व्यक्ति की आवाज सुनकर ग्रामीण लाठियां लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन, ग्रामीणों को देखकर भालू वहां से भाग गया.खैर, ग्रामीणों ने घायल को उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया.यहां घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.