सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातु लेक रिसोर्ट में आर वी पी एम की वार्षिक बैठक तथा पिकनीक का आयोजन किया गया, जिसमें 2024 को उपलब्धियां में ग़रीब बच्चों को वित्तीय सहायता उनकी शिक्षा के लिए दी गई. दिवाली मिलन, होली मिलन समारोह का आयोजन. चोरिया में लाइब्रेरी खोली गई, जिसमें सैकड़ो किताब के साथ स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाई गई. एनआईबीएम के द्वारा पुस्तक के साथ अनेकों को निशुल्क शिक्षा सरकारी नौकरी के लिए प्रदान की गई.
बैठक में सैकड़ो सदस्य जो समाज के आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, प्रोफेसर, टीचर्स, व्यवसाई ग्रुप अपने परिवार के साथ आनंद उठाया. बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष तथा संचालन संजय कुमार संयुक्त सचिव ने की. बैठक में महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित करवाई गई. इसमें शिला प्रसाद, पुनीता देवी वीणा गुप्ता, इंदु गुप्ता, मंजू कुमारी, अंजना शाह, रीना गुप्ता, माधवी गुप्ता, सोनी कुमारी एवं अन्यसभी शामिल हुए.
इसके बाद नए सदस्यों का परिचय के साथ-साथ क्विज, होजी, म्यूजिक चेयर आदि अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया. बैठक में फैसला हुआ की पुरानी टीम अभी रहेगी और नई टीम की घोषणा जल्द की जाएगी. इस कार्यक्रम में अनिल कुमार गुप्ता प्रवक्ता, रवि प्रकाश रौनक, संरक्षक, मनोज कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, विजय कुमार गुप्ता सचिव, संजय कुमार संयुक्त सचिव, डॉक्टर रमेश चंद्र कोषाध्यक्ष ,तथा रौनियार समाज के सभी गण्यमान्य पुरुष और महिलाएं और अनेकों बच्चे-बच्चियां शामिल हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी व्यक्तियों को एक-दूसरे से परिचय करना तथा समाज को मजबूत करना हैं.