झारखंड » रामगढ़Posted at: जनवरी 04, 2025 पासवान कल्याण समिति ने शनिवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री से की मुलाकात
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: पासवान कल्याण समिति पतरातू के प्रतिनिधियों ने शनिवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. साथ ही समिति प्रतिनिधियों की ओर से बुके भेंट कर स्वागत किया. जिसका नेतृत्व राज कुमार पासवान ने की. इस दौरान उन्होंने 10 जनवरी को पतरातू डैम परिसर में आयोजित पासवान कल्याण समिति के द्वारा वन भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. जिस पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए पतरातू आने के लिए अपनी सहमति दी है.