रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्कः- चक्रधरपुर से चाईबासा लौट रहे मधुसुदन महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के छात्र अनुज पुरती की खूंटपानी के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना हो गई .घटना लगभग 4:00 बजे के आसपास बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा सदर अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया . माथे पर पांच टांके लगाए जाने के उपरांत ड्रेसिंग किया गया.
बताया जाता है कि अनुज विधायक सुखराम उरांव के बेहद करीबी माने जाते हैं.साथ ही बिशप फूलचंद महतो के सबसे करीबी हैं .
चाईबासा टुंगरी आदिवासी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अनुज पुरती ईसाई समाज एवं ऑल चर्च यूथ का भी सक्रिय सदस्य एवं समाज का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने भी घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.