Friday, Apr 25 2025 | Time 00:37 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


भाजपा प्रवक्ता का बड़ा बयान: ‘झारखंड बन रहा आतंकियों का सुरक्षित अड्डा’

अजय साह बोले, ‘प्रेस वार्ता पाकिस्तान की स्क्रिप्ट’
भाजपा प्रवक्ता का बड़ा बयान: ‘झारखंड बन रहा आतंकियों का सुरक्षित अड्डा’

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः  झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की हालिया प्रेस वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अजय साह ने आरोप लगाया कि जेएमएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू समाज के समर्थन में कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया, बल्कि मुस्लिम तुष्टिकरण की झलक एक बार फिर साफ तौर पर नजर आई.
 
अजय साह ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि जेएमएम इस बार आतंकवाद और हाल की घटनाओं पर एक संतुलित और जिम्मेदार रुख अपनाएगी, लेकिन प्रेस वार्ता में जो बातें सामने आईं, वो पाकिस्तान की लिखी हुई स्क्रिप्ट जैसी लगीं.” उन्होंने आरोप लगाया कि जेएमएम एक ऐसी पार्टी बन गई है जो पूरी तरह मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर है, और इसी वजह से वह कभी भी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलने से बचती है.
 
साह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जेएमएम प्रवक्ता ने न तो पकड़े गए बोकारो के जिहादी पर कोई प्रतिक्रिया दी, न ही पाकिस्तान के जनरल द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों की निंदा की. इसके विपरीत, केंद्र सरकार को आतंकवादी घटनाओं का जिम्मेदार ठहराना, यह दर्शाता है कि जेएमएम जानबूझकर कट्टरपंथियों को खुश करने की कोशिश कर रही है. भाजपा प्रवक्ता ने यह भी याद दिलाया कि कुछ महीने पहले अल-कायदा से जुड़े एक डॉक्टर को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस मुद्दे पर भी जेएमएम की चुप्पी बनी रही. उन्होंने दावा किया कि झारखंड जेएमएम शासन में आतंकियों के लिए ‘सुरक्षित पनाहगाह’ बनता जा रहा है और जिहादी मानसिकता वाले लोगों की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है.
 
अजय ने आगे कहा कि आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की ओर से न तो कोई मंत्री आया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी. उन्होंने कहा, “राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का ऐसे समय में देश से बाहर होना, राज्य सरकार के आतंकवाद पर रवैये पर सवाल खड़े करता है.” अंत में साह ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह हाफिजुल हसन और इरफान अंसारी जैसे नेताओं को खुली छूट देकर चरमपंथ को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति बनी रही तो झारखंड भी जल्द ही पश्चिम बंगाल जैसे हालात की ओर बढ़ सकता है.

 
 
 

अधिक खबरें
झारखंड आन्दोलनकारी सह पुर्व सांसद शैलेंद्र महतो और उनकी पत्नी सड़क दुर्घटना में हुए घायल, TMH में करवाए गए भर्ती
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 8:46 AM

झारखंड के आन्दोलनकारी और पुर्व के सांसद रहे शैलेंद्र महतों और उनकी पत्नी की आभा महतो जो कि भाजपा से पुर्व सांसद भी रह चुकी है.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्म, विपक्ष ने कहा- सरकार के हर उठाए गए कदम में रहेगा समर्थन
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 8:25 PM

केंद्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है करीब ये बैठक दो घंटे तक चली है, इसमें सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में कहा है कि पहलगाम के इस आतंकी घटने के खिलाफ सरकार जो भी कदम उठाएगी उसमें

अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध दर्ज कांड का किया समीक्षा
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 8:10 PM

अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने आज दिनांक-24.04.2025 को पुलिस मुख्यालय सभागार में सोवरन कॉमटेड्र प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध दर्ज कांड के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा वर्ष 2019 से लंबित कांडों का किया गया समीक्षा
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 7:59 PM

सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, राँची* के द्वारा कांके, नामकुम एवं खरसीदाग थाना में वर्ष 2019 से लंबित कांडों का समीक्षा अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस उपाधीक्षक मु0 प्रथम,

भाजपा प्रवक्ता का बड़ा बयान: ‘झारखंड बन रहा आतंकियों का सुरक्षित अड्डा’
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 7:52 PM

झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की हालिया प्रेस वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अजय साह ने आरोप लगाया कि जेएमएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू समाज के समर्थन में कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया, बल्कि मुस्लिम तुष्टिकरण की झलक एक बार फिर साफ तौर पर नजर आई.