झारखंड » कोडरमाPosted at: जुलाई 31, 2024 छेड़छाड़ व मारपीट कर घायल करने को लेकर थाने में दिया आवेदन
विकाश पांडेय/न्यूज11 भारत
सतगावां/डेस्कः- सतगावां थाना क्षेत्र के समलडीह छेड़छाड़ व मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया बताया जाता है इस मामले को लेकर समलडीह निवासी प्रीति कुमारी उम्र 27 वर्ष नीतीश कुमार ने इस घटना को लेकर सतगावां थाना में एक आवेदन देकर आवेदन के जरिए कहा है कि अपने खेत गयी थी इसी क्रम में समलडीह निवासी राहुल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता कामेश्वर प्रसाद यादव ने हमें अकेला देखकर मेरी इज़्ज़त लूटने की नियत से जमीन पर पटक दिया व छेड़छाड़ करने लगा व मेरा कपड़ा खींचने लगा और अपने हाथ से सीने पर वार करने लगा जिससे मेरा ब्लाउज फट गया मैं अपने बचाव में जोर-जोर चिलाने लगी इसी बीच आवाज सुनकर मेरे पति नीतीश कुमार उम्र 42 वर्ष व मेरे छोटे देवर चंद्रशेखर कुमार उम्र 31 वर्ष दोनों के पिता स्व दिनेश प्रसाद यादव मेरी आवाज सुनकर बचाने की लिए दौड़ पड़े इसी क्रम में रविरंजन कुमार उम्र 30 वर्ष कामेश्वर प्रसाद यादव व कामेश्वर प्रसाद यादव उम्र 70 वर्ष पिता रामस्वरूप भगत उपरोक्त लोग मजमा बनाकर हरवे-हथियार से लैश होकर आया और मेरे पति व देवर पर जानलेवा हमला रॉड से कर दिया जिसमें मेरे पति का सर फट गया और खून से लथपथ हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े साथ ही साथ सभी ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दिया.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के द्वारा आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर किया गया समलडीह निवासी प्रीति कुमारी ने बताया कि इस घटना से हम लोग समस्त परिवार भयभीत हैं कभी भी यह लोग मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटा सकते हैं इधर इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है इधर इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई हैं.