न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: चुनावी साल में तोहफों की झड़ी लग गई है, लेकिन धनबाद के साथ चुनावी साल में भी सौतेलापन कम नहीं हुआ. नहीं मिली नयी ट्रेन, बल्कि इसके बजाए धनबाद की सबसे लोकप्रिय ट्रेन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के रैक से पटना से दुमका के लिए नयी ट्रेन स्वीकृत की गयी. अब तारीख का भी ऐलान हो गया है.
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस पर मंडरा रहा है देरी का खतरा
बता दें, 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस सुबह 6:40 बजे खुलेगी और 11:05 बजे भागलपुर और दोपहर 1:30 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं, वापसी के वक्त 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दोपहर 2:05 बजे खुलेगी और रात 9:45 बजे पटना पहुंचेगी. पहले की तरह यह रात 11:30 बजे पटना से खुलेगी और सुबह धनबाद पहुंचेगी.
फिलहाल गंगा-दामोदर एक्सप्रेस समयपालन में अव्वल है. धनबाद से पटना और पटना से दुमका जाने में गंगा-दामोदर एक्सप्रेस को देरी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर दुमका से पटना के बीच ट्रेन के विलंब से चलने के कारण धनबाद आने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस भी विलंबित हो सकती है.
बिहार के यात्री धनबाद ट्रेन से यात्रा करेंगे
बता दें, 24 जनवरी से दुमका और 25 जनवरी से पटना से नयी ट्रेनें चलेंगी. इस ट्रेन का उद्घाटन 24 जनवरी को दुमका में होगा. इसको लेकर पूर्व रेलवे ने समय पर रैक उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक सीपीटीएम को पत्र भी जारी कर दिया है. सुबह 8 बजे तक रैक पूर्व रेलवे को उपलब्ध करा दी जायेगी, जो नई ट्रेन की तरह सजकर दुमका से प्रस्थान होगी. रैक मेंटेनेंस का काम धनबाद कोचिंग डिपो में ही किया जायेगा. यहां से स्वच्छ ट्रेन भेजी जायेगी, जिस पर बिहार व संताल के यात्री सफर करेंगे.