न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपहरण, फिरौती और साजिश पर बॉलीवुड में हर साल ढेर सारी फिल्में बनती हैं, और हम सबने मनोहर कहानियों से लेकर केशव पंडित के उपन्यास तक में अपहरण की कई दिलचस्प कहानियां पढ़ी हैं. लेकिन सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस कथित अपहरण की पटकथा 19 साल की एक लड़की ने खुद लिखी थी. न केवल इस लड़की ने इस घटना का प्लान तैयार किया, बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अंजाम भी दिया.
कहानी की शुरुआत 19 नवंबर से होती है, जब एक 10वीं क्लास की लड़की अपनी सहेली से मिलने उसके घर गई, लेकिन वह घर वापस हीं नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. फिर 22 नवंबर को परिजनों ने लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया. मामला तब नया मोड़ लेता है जब सोमवार को लड़की के पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया. इस वीडियो में लड़की के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह रोते हुए अपनी जान की भीख मांग रही थी. वीडियो में दिख रहा था कि लड़की जमीन पर बैठी है, और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. वह अपहरणकर्ताओं से बचाने की गुहार लगा रही थी. वीडियो में उसने कहा, "जो ये लोग मांग रहे हैं, उन्हें देखकर मुझे बचा लो." बाद में अपहरणकर्ताओं ने लड़की के भाई के मोबाइल पर फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की.
पकड़ी गई प्रेमिका, प्रेमी फरार
हर शातिर अपराधी को लगता है कि उसकी योजना बहुत अच्छी है और कहीं कोई चूक नहीं हो सकती, लेकिन इस बार पुलिस ने कहानी में ऐसा ट्विस्ट डाला कि सब कुछ बिगड़ गया. सोनभद्र पुलिस ने मंगलवार को दूसरे गांव से लड़की को बरामद कर लिया, जबकि उसका कथित प्रेमी फरार हो गया. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि इस लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपना अपहरण करने की साजिश रची थी. पुलिस अब आरोपी प्रेमी पंकज की तलाश कर रही है, और जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
मोबाइल से वीडियो भेजने की भूल पड़ी भारी
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस वीडियो की जांच शुरू की और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर लड़की को बरामद किया. लड़की का प्रेमी पंकज मौके से फरार हो गया था. पूछताछ में यह सामने आया कि मासूम सी दिखने वाली लड़की ने ही अपने शिक्षक प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी. पुलिस जल्द ही पंकज को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है.