न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अप्रैल का महीना आते ही मौसम में हल्की गर्मी के साथ खुशनुमा बदलाव देखने को मिलता हैं. न ज्यादा ठंड और न ही चुभने वाली गर्मी यानी घूमने-फिरने के लिए यह समय एकदम परफेक्ट हैं. अगर आप परिवार के साथ रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर सुकून भरे पल बिताना चाहते है तो यह समय बेहतरीन हैं. भारत में कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन है, जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं. इस बार अगर आप अप्रैल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो हमने आपके लिए कुछ खास डेस्टिनेशन चुने हैं. ये जगहें न सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि यहां जाकर आपको एक यादगार अनुभव भी मिलेगा.
नाहन (हिमाचल प्रदेश)
अगर आप किसी शांत और सुंदर हिल स्टेशन की तलाश कर रहे है तो नाहन आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता हैं. हिमाचल प्रदेश का यह छोटा-सा शहर पहाड़ियों, हरियाली और झीलों से घिरा हुआ हैं. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेती हैं. वहां प्रमुख आकर्षण रेणुका झील, जाटौन डैम, सुकून भरी वादियां और फोटोग्राफी स्पॉट आदि हैं.
वृंदावन (उत्तर प्रदेश)
अगर आप धार्मिक और आध्यात्मिक सफर करना चाहते है तो वृंदावन से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती हैं. यह भगवन श्रीकृष्ण की लीला भूमि मानी जाती है और यहां की गलियों में घूमने का अलग ही आनंद हैं. अप्रैल के महीने में यहां का मौसम सुहावना रहता है, जिससे यात्रा का मजा और भी बढ़ जाता हैं. वहां प्रमुख आकर्षण बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, यमुना आरती आदि हैं.
नैनीताल (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का नैनीताल हमेशा से ही टूरिस्ट के बीच लोकप्रिय रहा हैं. अप्रैल के महीने में यहां का मौसम बेहद खुशनुमा होता हैं. यह जगह झीलें, पहाड़ों और हरियाली के लिए जानी जाती हैं. वहां प्रमुख आकर्षण नैनी झील, नैनी देवी, टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट आदि हैं.
पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)
अगर आप मध्य परदेश में कोई खूबसूरत हिल स्टेशन तलाश रहे है तो पचमढ़ी आके लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं. इसे 'सतपुडा की रानी' भी कहा जाता हैं. यह जगह प्राकृतिक सुंदरता, झरनों और गुफाओं के लिए मशहूर हैं. वहां प्रमुख आकर्षण बी फॉल्स, जटाशंकर गुफा, धूपगढ़ आदि हैं.