न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय सिनेमा को अपनी देशभक्ति से नया आयाम देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अपने करियर में उन्होंने क्रांति, उपकार, पूरब और पश्चिम, शहीद जैसी अमर फिल्मों में अभिनय कर देशभक्ति की भावना को सिनेमा के माध्यम से जीवंत कर दिया. उनके निधन से बॉलीवुड और उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई हैं.
मनोज कुमार के निधन की खबर आते ही फैंस और बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा कर रहे हैं. उन्हें प्यार से 'भरत कुमार' कहा जाता था क्योंकि उन्होंने अपने करियर में देशभक्ति से जुड़ी कई यादगार फिल्में दी.
मनोज कुमार के बारे में
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई, 1937 में एबटाबाद (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनका असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी हैं. उन्होंने सन 1957 में फिल्म फैशन से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने नील कमल, पत्थर के सनम, नसीब, मेरी आवाज सुनो जैसी हिट फिल्मों में भी दमदार अभिनय किया. वे नेशनल अवार्ड, पद्म श्री, दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए गए थे.
PM मोदी ने जताया शोक