Sunday, Apr 6 2025 | Time 14:10 Hrs(IST)
Breaking News

सिमडेगा में रामनवमी पर्व पर झांकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देश-विदेश


Chaitra Navratri Day 7: आज है मां कालरात्रि की उपासना का दिन, जानें पूजन विधि, खास उपाय और लाभ

Chaitra Navratri Day 7: आज है मां कालरात्रि की उपासना का दिन, जानें पूजन विधि, खास उपाय और लाभ

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन देवी उपासना के लिए बेहद खास होता हैं. इस दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती हैं. मां का यह रूप देखने में जितना भयानक है, उतनी ही सौम्य और कल्याणकारी हैं. ये अपनी शक्ति से भक्तों की हर समस्या का नाश कर देती हैं. मां कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता है, क्योंकि ये अपने भक्तों को हर संकट से बचाकर उन्हें विजय दिलाती हैं. मां कालरात्रि का रंग काला है, ये तीन नेत्रों वाली है और इनके गले में बिजली सी चमकती माला होती हैं. हाथों में खड्ग और कांटा लिए मां गधे पर सवार होती हैं. निडरता, शक्ति और आध्यात्मिक ऊंचाई की प्रतीक यह देवी भक्तों को भयमुक्त करती हैं.

 

मां कालरात्रि की पूजा विधि

 


  • प्रात: कल स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें.

  • चौकी पर मां कालरात्रि की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें और उस पर काले रंग की चुनरी चढ़ाएं. 

  • मां को रोली, अक्षत, धूप, दीप व रातरानी के फूल अर्पित करें.

  • गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं.

  • दुर्गा सप्तशती या माता कालरात्रि का स्तोत्र अथवा दुर्गा चालीसा का पाठ करें.


 

मां कालरात्रि का प्रिय भोग

गुड़ और मालपुए मां कालरात्रि के प्रिय भोग माणे जाते हैं. इनका क्रोध शांत करने के लिए मीठे भोग का विशेष महत्व हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे माता प्रसन्न होती है और अपने भक्तों पर विशेष कृपा करती हैं.

 

मां कालरात्रि का शुभ रंग

मां कालरात्रि को लाल रंग प्रिय हैं. ऐसे में पूजा के दौरान लाल रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता हैं. 

 


 

मां कालरात्रि के मंत्र

क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कालरात्र्यै नम:

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।

लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।

वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

 

मां कालरात्रि की आरती

कालरात्रि जय-जय-महाकाली ।

काल के मुह से बचाने वाली ॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा ।

महाचंडी तेरा अवतार ॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा ।

महाकाली है तेरा पसारा ॥

खडग खप्पर रखने वाली ।

दुष्टों का लहू चखने वाली ॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा ।

सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥

सभी देवता सब नर-नारी ।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा ।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी ।

ना कोई गम ना संकट भारी ॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें ।

महाकाली माँ जिसे बचाबे ॥

तू भी भक्त प्रेम से कह ।

कालरात्रि माँ तेरी जय ॥

 


 

अधिक खबरें
डिप्रेशन का शिकार! मॉल की चौथी मंजिल से नाबालिग लड़के ने लगाई छलांग
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:37 PM

शनिवार की सुबह मोहाली के फेज-11 स्थित बेस्ट टेक मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 17 वर्षीय छात्र ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले सब कुछ खत्म हो चुका था. मॉल की सीढ़ियों से धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता एक लड़का और फिर अचानक चौथी मंजिल से छलांग. इस दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिला कर रख दिया. मृतक की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है, जो मोहाली का रहने वाला और इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) का छात्र था.

सोलो ट्रिप पर जाने का बना रहे है प्लान? तो गर्मियों में बेस्ट है देहरादून के पास की ये जगहें
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 12:32 PM

अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में किसी ऐसे सुकून भरे और शांत हिल स्टेशन की तलाश में है, जहां न भीड़ हो, न शोर तो देहरादून के पास छिपा हुआ रत्न 'कालसी' आपका अगला सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन बन साकता हैं. यहां की हरियाली, पहाड़ी नजारे और बहती यमुना नदी का साथ आपके सफर को न सिर्फ सुकून भरा बल्कि यादगार भी बना देगा.

Ram Navami 2025: रामनवमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, महत्‍व और पूजाविधि
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 7:48 AM

आज रामनवमी हैं. भगवान राम के जन्मदिन के रूप में राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में रामनवमी के पर्व का बेहद खास महत्व और इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. इ

आगरा: नहीं खुला पैराशूट! स्काई डाइविंग के दौरान वायुसेना अफसर की दर्दनाक मौत
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 10:19 AM

भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने एक अनुभवी पैरा जंप इंस्पेक्टर की शनिवार को दर्दनाक मौत हो गई. 41 वर्षीय वारंट ऑफिसर राजकुमार तिवारी ने स्काई डाइविंग के दौरान हेलीकॉप्टर से छलांग तो लगाई लेकिन पैराशूट तकनीकी खराबी के चलते समय पर नहीं खुल सका, जिससे वह सीधे जमीन पर आ गिरा.

वक्फ संशोधन बिल बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की लगी मुहर
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 9:28 AM

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब कानून बन चुका हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 अप्रैल को इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी, जिससे यह आधिकारिक रूप से लागू हो गया हैं. सरकार ने अधिसूचना जारी कर बताया 'संसद से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम को 5 अप्रैल, 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है और इसे सामान्य जानकारी के लिए प्रकाशित किया जाता है: वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025.' इस विधेयक को लेकर संसद में बहुत बहस हुई.