देश-विदेशPosted at: अप्रैल 03, 2025 प्रखण्ड सिसई में हर्सोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है लोक आस्था का महापर्व चैती छठ
सुरेन्द्र कुमार/न्यूज11 भारत
सिसई/डेस्कः- प्रखण्ड सिसई अंतर्गत,कुदरा तालाब में छठ पूजा अर्चना की गई.चार दिवसीय लोक आस्था का महा पर्व चैती छठ प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.आज शाम अस्ताचलगामी सुर्य भगवान भुवन भाष्कर का नदी और तालाब में अर्घ्य प्रदान किया गया . जहाँ पर सूर्यास्त होते हुए सूर्य को छठवर्तियों ने अर्घ्य दिया. पुरे साफ सफाई के साथ यह पर्व मनाया जाता है.पहले दिन नहाय खाय के साथ कद्दु भात से शुरुवात होता है. दूसरे दिन घर पर शाम में खरना का प्रसाद बनता है.आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य दिया गया. भीड़ काफी थी. गर्मी होने के वाबजूद इस बार छठ पूजा उपासना किए.कल सुबह उदीयमान सूर्य का अर्घ्य देकर समापन होगा. इस पर्व के होने से पूरे क्षेत्र भक्तिमय का माहौल बना हुआ है.भक्ति छठ गीत काफी प्रभावशाली लगती है.गाने में शक्ति है.