न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मी का नाम सुनते ही जेहन में पसीना, तेज धूप और लू की तस्वीर उभर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि मई का महीना केवल तपती गर्मी ही नहीं बल्कि रंग-बिरंगे त्योहारों और मेलों का महीना भी होता हैं? भारत जैसे विविधता भरे देश में मई के महीने को खास बनाने वाले कई ऐसे सांस्कृतिक और पारंपरिक फेस्टिवल्स होते है, जो न सिर्फ आपको मनोरंजन और आध्यात्मिक अनुभव से भर देते है बल्कि इस चिलचिलाती गर्मी को भी यादगार बना देते हैं.
अगर आप ट्रैवल के शौकीन है और गर्मी के बहाने किसी शानदार जगह जाने का सोच रहे है तो इन फेस्टिवल्स में शामिल होकर न सिर्फ भारत की संस्कृति को करीब से जान पाएंगे बल्कि लजीज खाने, म्यूजिक और ट्रेडिशनल डांस के साथ छुट्टियों का मजा भी दोगुना हो जाएगा.
ऊटी समर फेस्टिवल
अगर आप ठंडी और सुकूनभरी जगह की तलाश में है तो ऊटी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. मई के महीने में यहां का समर फेस्टिवल एक बड़ा आकर्षण होता हैं. इस दौरान ऊटी की वादियां रंग-बिरंगे फूलों, लाइव म्यूजिक, डांस परफॉरमेंस और आर्ट-क्राफ्ट की प्रदर्शनी से गुलजार हो जाती हैं. फूलों का शो खासतौर पर दिल को छू लेने वाला होता हैं.
नागालैंड का मोआत्सु फेस्टिवल
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों की संस्कृति देखने को इससे अच्छा मौका और क्या होगा? नागालैंड का मोआत्सु फेस्टिवल मई महीने की सबसे खास पहचान हैं. ये फसल कटाई के बाद आराम और जश्न का समय होता हैं. फेस्टिवल में शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक डांस और सांगपांगटू जैसे रिचुअल माहौल को बेहद खूबसूरत बना देते हैं. अगर आप लोक-संस्कृति को करीब से जानना चाहते है तो यह फेस्टिवल जरूर आपकी लिस्ट में होना चाहिए.
माउंट आबू समर फेस्टिवल
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू गर्मी के दिनों में भी सैलानियों से भरा रहता हैं. यहां मई में समर फेस्टिवल मनाया जाता है जो बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित होता हैं. नैनी झील के किनारे होने वाला यह फेस्टिवल बोट रेसिंग, कव्वाली की शाम और लोक नृत्यों से भरपूर होता हैं. साथ ही यहां का आध्यात्मिक माहौल और पहाड़ी ठंडक गर्मी की छुट्टियों को खास बना देता हैं.
राजस्थान का बाणगंगा फेस्टिवल
राजपूताना विरासत से सजे राजस्थान के बाणगंगा फेस्टिवल की अपनी अलग ही बात हैं. यह वैशाख पूर्णिमा पर मनाया जाता है और इसमें पवित्र डुबकी लेने से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक हर चीज आत्मा को शांति देती हैं. यह त्योहार ना सिर्फ भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी मेहमानों को भी अपनी ओर खींचता हैं.
इन जगहों का गंगा दशहरा है खास
इस बार गंगा दशहरा जून में मनाया जाएगा लेकिन इसकी तैयारी मई से ही शुरू हो जाती हैं. यह पर्व हरिद्वार, ऋषिकेश और बनारस जैसे तीर्थ स्थलों पर खास तरीके से मनाया जाता हैं. घाटों पर दीप जलाकर और गंगा में डुबकी लगाकार श्रद्धालु आध्यात्मिक अनुभव का लाभ उठाते हैं. अगर आप शांति और भक्ति दोनों का अनुभव चाहते है तो गंगा दशहरा का इंतजार करें.