अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सिमडेगा के भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों के परिवार के परिवार को सहयोग प्रदान करने के लिए सेना के अधिकारी के साथ सेना की टुकड़ी आज सिमडेगा पहुंची. रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर प्रोजेक्ट सतत मिलाप के तहत पूर्व सैनिकों और देश के लिए शहीद हुए सेना के जवानों के परिवार को सहयोग देकर उनका भविष्य संवारने के लिए 282 मेड रेजिमेंट के अधिकारी और सेना की टुकड़ी आज सिमडेगा पहुंची. सेना के अधिकारियों ने सबसे पहले वीर चक्र सम्मानित शहीद जोन ब्रिटो किड़ो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दिए.
इसके बाद उनके परिजनों से मिलकर सरकार से उनको मिल रही सहायता के संबंध में जानकारी लिए. उन्होंने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. इसके बाद सेना के अधिकारी सभी पूर्व सैनिकों से मिले और उनकी परेशानियों को जाना और उन परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिया.