Wednesday, Mar 19 2025 | Time 08:42 Hrs(IST)
  • रांची के अपर बाजार स्थित गोविंद भंडार में लगी आग
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
झारखंड » सरायकेला


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त नें की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त नें की बैठक

बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत

सरायकेला/डेस्क: भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और मजबूत करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त  रवि शंकर शुक्ला द्वारा समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया गया. बैठक में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाताओं का पंजीकरण नियम, 1960; चुनाव संचालन नियम, 1961; माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक का अनुपालन करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गयी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किये गये.
 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हो, प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, सुधार करना आदि का काम निरंतर चलता रहता है. उन्होने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ निरंतर सम्पर्क में रहें तथा अपने बूथ लेवल एजेंट का चयन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध कराए. साथ ही उपायुक्त ने 1950 टोल फ्री मतदाता हेल्प लाईन नम्बर का आम लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील की. 
 
बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के द्वारा कानूनी ढांचे के भीतर चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और मजबूत करने को लेकर सुझाव साझा किए गए. इस दौरान मृत एवं शिफ्टेड मतदाता जो अपने निवास पते पर अनुपस्थित रहते है का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने सम्बन्धित सुझाव पर उपायुक्त ने कहा कि गैर चुनावी वर्ष में संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से सत्यापन प्रतिवेदन कराकर नाम हटाने की कारवाई की जाएगी. वही एक से अधिक जिला या राज्य मे मतदाता सूची मे नाम वाले मतदाताओं का जाँचोपरान्त मतदाता सूची से नाम विलोपीत करने की सुझाव पर उपायुक्त नें कहा कि शेष बचे हुए मतदाताओं का भी मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक करा लिया जायेगा इस प्रक्रिया मे आप सभी भी सहयोग करें जिससे ऐसे मतदाताओं की पहचान कर नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जा सकें. शहरी क्षेत्र मे कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए BLOs के माध्यम से बूथवार मतदाताओं का सत्यापन कर नजदिकी मतदान केंद्र पर नाम जोड़ने का सुझाव पर उपायुक्त नें कहा की सभी राजनितिक दल आगामी 27 मार्च 2025 तक बूथ लेवल एजेंट का चयन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूची उपलब्ध कराए ताकि बीएलओ के साथ बीएलए को टैग कर मतदाताओं की सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके.
 
बैठक में अपर उपायुक्त सरायकेला-खरसावां -सह- निर्वाची निबंधन पदाधिकारी  57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र  जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
 
 
अधिक खबरें
समाहरणालय मे आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे कई फरियादी
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 6:16 PM

समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया.

मनोहरपुर प्रखंड के जामकुडिया में प्रशासन व ग्रामीणों की एक ग्रामसभा का हुआ आयोजन
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 6:08 PM

मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा पंचायत के जामकुडिया गांव में मंगलवार को प्रशासन व ग्रामीणों की एक आम सभा आयोजित किया गया. मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने ग्रामीणों को कहा गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर बैठक किया है. बैठक में माइंस के लाल पानी से प्रभावित ग्रामीण भी मौजूद थे. बैठक में ग्रामीण मुंडा पाइकराय ने बताया की जामकुडिया गांव में कुल पांच टोला है सभी टोला में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होना चाहिए.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त नें की बैठक
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 4:20 PM

भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और मजबूत करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया गया. बैठक में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाताओं का पंजीकरण नियम, 1960; चुनाव संचालन नियम, 1961; माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक का अनुपालन करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गयी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किये गये.

रोगों से प्रभावित कामगारों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 3:15 PM

सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत असंगठित क्षेत्र की छोटी पत्थर एवं अन्य खदानों में सिलिकोसिस एवं अन्य व्यावसायिक रोगों से प्रभावित कामगारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में 18 मार्च - 20 मार्च को किया जा रहा है. इस शिविर का आयोजन खान सुरक्षा निदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, चाईबासा क्षेत्र तथा सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है.

आधा दर्जन हरिनाम संकीर्तन व सरहुल में  विधायक सविता महतो हुई शामिल
मार्च 16, 2025 | 16 Mar 2025 | 8:04 PM

ईचागढ़ की विधायक सविता महतो रविवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन हरिनाम संकीर्तन व सरहुल में शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें नीमडीह के फाड़गा, केतुंगा, आदरडीह, मुरुगडीह, चांडिल के पानला, कुकड़ू के सिरुम, बाकारकुड़ी में हरिनाम संकीर्तन व ईचागढ़ के टीकर में सरहुल में शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें हरिमंदिर में माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. इस अवसर पर काबलु महतो, कृष्णा महतो, अर्जुन सिंह, सचिन गोप, टिंकू महतो, कित्तीवास महतो, झूलन कुमहार आदि उपस्थित थे.