न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा पंचायत के जामकुडिया गांव में मंगलवार को प्रशासन व ग्रामीणों की एक आम सभा आयोजित किया गया. मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज ने ग्रामीणों को कहा गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर बैठक किया है. बैठक में माइंस के लाल पानी से प्रभावित ग्रामीण भी मौजूद थे. बैठक में ग्रामीण मुंडा पाइकराय ने बताया की जामकुडिया गांव में कुल पांच टोला है सभी टोला में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होना चाहिए. साथ ही टोला में पेयजल की सुविधा के लिए डीप बोरिंग की व्यवस्था होना चाहिए. सभी टोला में शौचालय की व्यवस्था होना चाहिए. साथ स्कूल में दो अतिरिक्त कमरा की व्यवस्था होना चाहिए.

किसानों के लिए धान बीज समेत अन्य बीजों के लिए लैम्पस खोला जाए. जामकुडिया उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रतिदिन खोला जाए. साथ ही माइंस के लाल पानी से प्रभावित ग्रामीण को स्थायी नौकरी और साथ में मुआवजा दिया जाए. वही आम सभा में बीडीओ शक्ति कुंज ने सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को बताया. वही बीडीओ ने कहा की आगामी 20 मार्च को नोवामुडी में वरिय पदाधिकारीओ की बैठक में ग्रामीणों की मांगों को लेकर प्रस्तुत करेंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम, मुखिया मुनी देवगम, मानकी लागुडा देवगम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ज्योत्सना हांसदा, पंचायत सचिव मनोज महतो, आवास बीसी मुरलीधर महतो, रोजगार सेवक अनिल शाह,शिक्षा विभाग के यशवंत कटियार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.