संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो रविवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन हरिनाम संकीर्तन व सरहुल में शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें नीमडीह के फाड़गा, केतुंगा, आदरडीह, मुरुगडीह, चांडिल के पानला, कुकड़ू के सिरुम, बाकारकुड़ी में हरिनाम संकीर्तन व ईचागढ़ के टीकर में सरहुल में शामिल हुए. इस दौरान विधायक नें हरिमंदिर में माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. इस अवसर पर काबलु महतो, कृष्णा महतो, अर्जुन सिंह, सचिन गोप, टिंकू महतो, कित्तीवास महतो, झूलन कुमहार आदि उपस्थित थे.