झारखंड » लातेहारPosted at: नवम्बर 11, 2024 मतदान-तिथि करीब आते ही प्रत्याशी हुए रेस, झोंकी पूरी ताकत
न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान-तिथि आने में अब मात्र दो दिन शेष है. ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार को लेकर रेस हो गए हैं तथा वोटरों को रिझाने-पटाने में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं अपनी जीत पक्की कराने के लिए जी-जान से जुटे हैं. नतीजतन लाउडस्पीकर से चुनावी प्रचार-प्रसार जहां आखिरी चरण में है. वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने गांव-गलियारों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. चुनाव के पहले चरण में आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है. हालांकि प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के तमाम कोशिशों के बावजूद वोटर अबतक चुप्पी साधे हैं. उनकी मौनी रवैए ने प्रत्याशियों को सकते में डाल दिया है. इससे हार-जीत को लेकर प्रत्याशियों के समक्ष असमंजस की स्थिति बन गई है और उन्हें अभी से ही चुनावी गणित बिगड़ने की आशंका सताने लगी है. मालूम हो कि आगामी 13 नवंबर को मतदान के जरिए मनिका सीट के 260816 मतदाता सभी 9 प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देंगे. सच्चाई चाहे जो हो, पर इतना जरूर है कि मतदान की तिथि करीब आते ही प्रत्याशियों के पसीने छूटने लगे हैं.