झारखंड » लातेहारPosted at: नवम्बर 11, 2024 ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत, दो वर्षों से वन विभाग कर रहा है लापरवाही
पारस यादव /न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसांढ़ वन क्षेत्र में पड़ने वाले लाटू, कुजरूम और गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के हेनार वन गांव के ग्रामीणों ने कच्ची जंगली सड़क की श्रमदान से मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष से सड़क की मरम्मती वन विभाग ने नहीं कराई. इस कारण ग्रामीणों को गांव में आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. कई बार वन विभाग से सड़क को मरम्मत करने की अपील की गई, परंतु विभाग के द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही थी. इस बार हुई भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई थी. यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इसीलिए तीनों गांव के ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि सड़क की मरम्मत श्रमदान से करेंगे. चार दिनों तक श्रमदान कर सड़क को पैदल चलने लायक बनाया गया. ज्ञात हो कि वन गांव होने के कारण इन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती है. जंगल में स्थित रहने के कारण गांव तक पहुंचने के लिए सिर्फ कच्ची सड़क है. जिसकी मरम्मत पहले तो वन विभाग के द्वारा करवाई जाती थी, परंतु पिछले दो वर्षों से वन विभाग इस सड़क की मरम्मत नहीं करवा रही है. मजबूरी में ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर दी.