झारखंड » लातेहारPosted at: नवम्बर 12, 2024 लातेहार डीसी एसपी ने किया मॉडल बूथ का निरीक्षण, गंदगी देखकर भड़के
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: विधानसभा चुनाव में पहले चरण के तहत कल होने वाले मतदान को लेकर लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने मंगलवार को चुनाव की तैयारी का जायजा लेने बालूमाथ बुनियादी विद्यालय मॉडल बूथ पहुंचे. जहां गंदगी का अम्बार देख उपायुक्त भड़क गये. अधिकारियों से पूछा कि मॉडल बूथ में इतनी गंदगी क्यों पड़ी हुई है और जो टेंट लगाया गया है वह भी गंदा टेंट क्यों लगाया गया. वही बूथ के सामने किसी भी प्रकार का कोई लाइनिंग नहीं किया गया था. उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल बूथ का जो मानक है. उसकी सारी प्रक्रिया को दो घंटे के अंदर पूरा करें. वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वही थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिए. ज्ञात हो की बुनियादी विद्यालय के बूथ संख्या 140,141,142,143 में शौचालय समेत अगल-बगल में गंदगी का अंबार फैला हुआ था. वही मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए व्यापक सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. मतदान कर्मियों को रहने एवं खाने-पीने में काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, सेक्टर ऑफिसर आलोक पाठक समेत कई मतदान कर्मी उपस्थित थे.