Friday, Sep 20 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग जिले का पारा 42 डिग्री के पार पहुंचने से घरों से कम निकल रहे लोग

गर्मी और लू से कारोबार घटने से व्यवसायियों की बढ़ी परेशानी
हजारीबाग जिले का पारा 42 डिग्री के पार पहुंचने से घरों से कम निकल रहे लोग
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: जिले में भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. हालांकि शनिवार को जिले के कई इलाकों में बारिश भी हुई. इससे मौसम का मिजाज भी बदला. पहले दिन में लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे थे. भीषण गर्मी और लू से बाजार भी अछूता नहीं रहा. बाजार के कारोबार पर भी प्रतिकूल असर दिखा. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के हाट-बाजारों में ग्राहक कम आ रहे है. सुबह 10 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग दिन में खरीददारी करने से बच रहे हैं. यदि किसी समान की खरीद करनी भी है तो शाम पांच बजे के बाद ही घर से बाजार के लिए निकलते है. ऐसे में छह से सात घंटे तक बाजार में कारोबार प्रभावित हो रहा है. दुकानदार बैठ कर ग्राहक का इंतजार करते रहते है.

 

खूले आसमान के नीचे कारोबार करने वालों का तो और भी बूरा हाल हैं. उनकों तो सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तो भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे बैठ कर ग्राहकों का इंतजार करना कितना मुश्किल हो रहा है. इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे दुकानदार के पास तो लोग खरीद करना भी नहीं चाहते है. इससे कारोबारियों को दोहरा नुकसान हो रहा है. इसके अलावा कारोबारियों का कहना है कि हाल के दिनों में गर्मी से कारोबार पर असर पड़ रहा है. कारोबार मंदा चल रहा है.

 

कारोबार में करीब 40 प्रतिशत गिरावट का दावा

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ो के बीच कारोबार में लगभग 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. शहरी ग्राहक तो देर शाम मार्केटिंग के लिए आ भी जाते है किंतु ग्रामीणों की संख्या काफी कम हो गई है. ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक काफी कम आ रहे है. लू की वजह से कारोबारी से लेकर ग्राहक तक हलकान है. आवश्यक वस्तुओं को छोड़ दिया जाए तो अन्य कारोबार पर प्रतिकुल प्रभाव अधिक पड़ रहा है. कारोबारी दिनेश खंडेलवाल कहते हैं गर्मी के कारण कारोबार में आधे से अधिक की गिरावट हुई है.

 


 

हाट बाजार में ग्राहक तो काफी कम आ रहे है लेकिन कारोबारी पहुंच रहे है. भीषण गर्मी में ग्राहकों का इंतजार करना इनकी मजबूरी है. फुटपाथ पर कारोबार करते है. उनके सामने परिवार चलाने की मजबूरी है. ऐसे में नहीं चाहते हुए भी उन्हें अपनी दुकान लगानी पड़ रही है.
अधिक खबरें
JSSC CGL प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ उपायुक्त ने की ब्रिफिंग
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 8:10 AM

जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई। उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया

हजारीबाग में  खेलो झारखंड के योगासन, कुश्ती,वुशू  ट्रायल,रैशलिग ट्रायल, तीरंदाजी ट्रायल,प्रतियोगिता सम्पन्न
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:51 PM

हजारीबाग जिले में "खेलो झारखंड" प्रतियोगिता का पांचवां दिन विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में योगासन, वुशू चयन ट्रायल, कुश्ती, और तीरंदाजी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हजारीबाग: बड़कागांव में धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:34 AM

बड़कागांव के ठाकुर मोहल्ला के विश्वकर्मा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा बुधवार की शाम को और फिर पुनः गुरुवार की सुबह पुलिस के सामने यहां पथराव होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और यहां दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल बन गया. इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए.

चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 6:15 AM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता ने किया एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता ने किया.

हजारीबाग: चंगाई सभा में हिंदुओं का धर्मांतरण नहीं होने देंगे: बजरंग दल
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 3:14 PM

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदमा की मासिक बैठक पदमा प्रखंड के आडार गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री ऋषिकेश मेहता