न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर पति-पत्नी की बीच बहस होते कई बार देखा हैं. कभी किसी तीसरे इंसान के कारण तो कभी मामूली सी कहासुनी. लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि उन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ जाएगा कि पत्नी अपने पति को छत से धक्का दे देगी. जी हां, आपने सही सुना.उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां महज खाना मांगने पर पति-पत्नी में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति को छत से धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पूरी कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ हैं. यह मामला कांशीराम कॉलोनी अमहट का है, जो रायबरेली-बांदा नेशनल हाईवे पर स्थित हैं. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर पत्नी के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया हैं.
जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी अंतर्गत स्थित ब्लॉक नंबर 67 में 40 साल के दिलशाद का परिवार रहता हैं. बीती रात को दिलशाद ने अपनी पत्नी से खाना मांगा, उस वक्त दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों में धक्का मुक्की हुई, जिसमें पत्नी ने दिलशाद को धक्का दे दिया और दिलशाद छत से नीचे जा गिरा.
इस घटना के बाद दिलशाद को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि, दिलशाद की मां इसी कॉलोनी में दूसरे कमरे में किराए पर रहती हैं. दिलशाद की बहन सायमा बानो ने यह आरोप लगाया है कि उसके भाई ने भाभी से खाना मांगा. जिसके बाद उसने देखा कि भाभी ने भाई को छज्जे पर धक्का दे दिया. उसने यह भी आरोप लगाया है कि दिलशाद की पत्नी उसके भाई को नहीं चाहती थी और अकसर उससे लड़ाई करती थी. जिसके कारण ये सब कुछ हुआ हैं.
किसी और से करती थी बात
दिलशाद की मां कुरैशा बानो का कहना है कि दिलशाद की पत्नी 2-3 साल से किसी और से मोबाइल पर बात करती थी, जिसे लेकर रोजाना लड़ाई झगड़ा होता था. इतना ही नहीं कई बार वह घर छोड़कर भाग भी चुकी हैं. जिसके बावजूद दिलशाद ने उसे स्वीकार किया. आज भी इसी मोबाइल के कारण लड़ाई हो रही थी. इससे पहले भी कई बार उसने उनके बेटे को मारा हैं.
रोज शराब पीकर आते थे
वहीं इस मामले पर दिलशाद की पत्नी शन्नो ने अपनी सास द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वे खुद शराब पिए थे और जिसके कारण वह छत पर से कूद गए. इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी हैं.