गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेश पर बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस अभियान में विद्यार्थियों ने क्विज, टॉक शो, पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता को वोट देने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. इस अवसर पर बी एड प्रशिक्षुओं में राजू पात्र, जयंत कुमार बेरा, अमित शाव, मोनिका मैति, स्मृति दे, हरीश चंद्र सिंह, अक्षय सिंह, तपन महातो तथा विद्यालय के शिक्षक तापस रंजन महापात्र, भूपेन चंद्र पात्र, राकेश कुमार, मोहम्मद बरकत अली, संदीप कुमार अधिकारी, बिथिका प्रधान, प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, लिपिक लक्ष्मीकांत सिंह ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के महत्व और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना जगाना था. विद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.