झारखंड » जमशेदपुरPosted at: नवम्बर 02, 2024 धीरोल पंचायत में चापाकल के दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार, अर्जुन मुंडा ने पीड़ितों का लिया हाल चाल
न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत के चिमन जुड़ी गांव में सात में से आठ चापाकल ख़राब है. इस वजह से गांव के लोगों को कुवा का दूषित पानी पीना पड़ रहा है. दूषित जल पीने के कारण गांव में महामारी फैल गई है. सात लोगों का जमशेदपुर के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सदर अस्पताल, जमशेदपुर में जाकर पीड़ितों का हाल-चाल लिया एवं उनके बेहतर ईलाज हेतु सिविल सर्जन को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांव में सात में आठ चापाकल का ख़राब होना सरकारी तंत्र की विफलता को दर्शाता है, साथ ही केंद्र सरकार के हर-घर जल योजना पर काम करने में झारखंड की सरकार फिसड्डी साबित हो रही है. आज अगर इस योजना पर सरकार गंभीर होती तो लोगों को कुवा का दूषित पानी पीने को विवश नहीं होना पड़ता.
यह भी पढ़े: 13 नवंबर को कर्मियों को छुट्टी दें दुकानदार और करें मतदान के लिए प्रेरित: डीसी सिमडेगा