न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अदम्य साहस और शौर्य प्रदर्शित करने हेतु सशस्त्र सीमा बल (SSB) के असिस्टेंट कमांडेंट शिवम कुमार को गैलंट्री मेडल से विभूषित करने की घोषणा की गई. उक्त पुरस्कार दिनांक 20 दिसंबर 2024 को SSB के सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी में आयोजित SSB की 61 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा शिवम् कुमार को दिया गया.
पुरस्कार के रूप में गैलंट्री मेडल तथा भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. बता दें कि 2 फरवरी 2022 को बिहार के लखीसराय में पदस्थापन के दौरान भीमबांध जंगल स्थित घोर नक्सल क्षेत्र में हुई सीधी मुठभेड़ में शिवम ने दो हार्डकोर नक्सली को मार गिराया एवं 50 से अधिक हत्या, अपहरण एवं दुष्कर्म आदि जैसे संगीन अपराधों के आरोपी अर्जुन कोड़ा को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके फल स्वरुप उसने आत्मसमर्पण किया.